प्रदूषण निवारण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार
इस पुरस्कार की स्थापना 1992 में की गई थी और इसे प्रदूषण निवारण के लक्ष्यों की प्राप्ति तथा पर्यावरण सुधार के लिए महत्वपूर्ण एवं सतत कदम उठाने वाली 18 बड़ी औद्योगिक इकाइयों तथा 5 लघु औद्योगिक इकाइयों को वार्षिक रूप से दिया जाता है। पुरस्कार में प्रत्येक को एक ट्रॉफी, एक प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये की राशि दी जाती है।
डाउनलोड पीडीएफ
G.S.R. 736 (ई), 26 अगस्त 1992
S.O. 1068 (ई), दिनांक 29 सितम्बर 2004
S.O. 784 (ई), दिनांक 31 मार्च 2008
S.O. 2019 (ई), दिनांक 30 अगस्त 2011
अंग्रेज़ी
हिंदी 






